मसाला छाछ रेसिपी | Masala Chaas Recipe



मसाला छाछ रेसिपी (स्टेप by स्टेप फोटो के साथ)


छाछ एक मसालेदार और हेल्दी ड्रिंक है  जिसका उपयोग गर्मियों के दौरान शरीर के तापमान को कम करने के लिए किया जाता है। इसे आप लंच या डिनर में सर्व कर सकते हैं क्योंकि ये digestion में काफी मदद करता है।


तो चलिए बनाते हैं मसाला छाछ।

सामग्री:-

 1 कप छाछ

 ½ छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर 

 काला नमक स्वादानुसार

 1 छोटा चम्मच पिसी चीनी

1/2 छोटी चम्मच काली मिर्च (Optional)

 1 छोटा चम्मच कटा ताजा हरा धनिया

 4-5 बर्फ के टुकड़े 

बनाने कि विधि :-

 1. छाछ को किसी भगोने में डालिये. भुना जीरा पाउडर, काला नमक और चीनी पाउडर डालकर के अच्छी तरह मिला लें। 
  

 2. हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें। बर्फ के टुकड़े डालें और अच्छी तरह मिलाने तक मिलाएँ। 


 3. मट्ठे को सर्विंग ग्लास में डालें और सर्व करें।


तो कैसी लगी आपको मेरी ये रेसिपि कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ