चाय बनाने कि विधि
चाय को किसी introduction कि ज़रुरत नहीं हैं, चाय अधिकांश घर में बनाई जाती है. बहुत से घरो में सुबह की शुरुवात चाय के साथ ही होती है. किसी को मसाले वाली चाय पसंद आती हैं तो किसी को बिना मसाले वाली।
आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एकदम सिम्पल चाय बनाने कि रेसिपी |
तो चलिए बनाना शुरू करते हैं।
दूध-1 कप
चीनी-1 टी स्पून (स्वादानुसार)
चायपत्ती-1 टी स्पून
इलाइची/ इलाइची पाउडर- 1
बनाने कि विधि:-
1.चाय बनाने के लिए आप एक सॉसपैन लें।
2.गैस ऑन करें। सॉसपैन में पानी डालें और गरम होने दें।
3.जब पानी गरम हो जाए तो इसमें दूध डालें और एक उबाल आने दें। (आप इस समय इलाइची डाल दें)
4.इसके बाद इसमें चीनी और चायपत्ती डालें और मिडियम फ्लेम पर ढंक कर 5 मिनट के लिए पकाएं।
5. 5 मिनट बाद गैस बंद करें और चाय को छन्नी कि सहायता कप में छान लें।
आपकी चाय बन कर तैयार हैं। इसें बिस्किट के साथ सर्व करें।
0 टिप्पणियाँ